ब्रेकिंग न्यूज सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के बाहर आम पब्लिक परेशान प्रशासन से लगाई गुहार पर नहीं हो रहा है समाधान
आम पब्लिक परेशान प्रशासन से लगाई गुहार

ब्रेकिंग न्यूज
सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के बाहर आम पब्लिक परेशान प्रशासन से लगाई गुहार पर नहीं हो रहा है समाधान
पब्लिक का कहना है कि की दूसरे इलाकों से कुछ रिक्शे आते है 8:30 बजे के बाद वो सभी पैसेंजर को जबरजस्ती अपने रिक्शे में बैठाते हैं पैसेंजर से उल्टी बात करते हैं और डबल किराया भी वसूलते हैं
यहां के लोकल रिक्शे वालों का कहना है कि रोज पचासों मोबाइल और पर्स चोरी होते है पुलिस वाले कुछ नहीं करते हैं उल्टा आम जनता को ही गलत बोलकर भगा दिया जाता है ऐसे पब्लिक का कहना है कि पुलिस भी मिली है इन चोरों से
स्टेशन के बाहर नो पार्किंग में रिक्शे रास्ता जाम करके रखते हैं आने जाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है आम जनता को,
ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक ब्रिगेड वाले कुछ नहीं बोलते चाय नाश्ते से उनको टाइम ही नहीं मिलता है
लाइव 24 भारत से एडिटर चीफ
ओमप्रकाश द्विवेदी सूरत




