
सूरत में कई जगहों पर कंपनियों में लगा ताला जहां एक तरफ सूरत कपड़ा उद्योग मंडी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ लूम्स वर्करों ने भारी संख्या में हड़ताल पर उतर कर मंदी को डबल कर दिया है,

वर्कर गांव की तरफ जाने को मजबूर भाव बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर उतरे लाखों मजदूर सूरत कपड़ा मिल मालिक सोचने को मजबूर ,पहले पांडेसरा उसके बाद उधना, भेस्तान,भगवती इंडस्ट्रियल पार्क और आज यूनिटी इंडस्ट्रियल पार्क सभी खाते बंद

लाइव24 भारत से चीफ ओमप्रकाश द्विवेदी



