युवाओं ने खुद श्रमदान कर बना डाली सड़क बना डाली सड़क अब ग्रामीणों को एवं स्कूली छात्राओं को नहीं उठाना पड़ेगा जान का जोखिम
मंडला जिले के अंजनिया NH-30 बाईपास मे लगातार हो रही मौत के बाद भी शासन प्रशासन खामोश अब ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश अहमदपुर और बंजी की तरफ से आने बाली सड़क जो सॉट कट अंजनिया को जोड़ती है उस सड़क को ग्राम पंचायत अंजनिया के द्वारा मरम्मत कार्य करना चाहिए था लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गांव के युवाओं ने ये बीड़ा उठया और खुद सड़क का मरम्मत कार्य कर डाला युवाओं का कहना है इस सड़क को ग्राम पंचायत अंजनिया के द्वारा मरम्मत करना था लेकिन नहीं कराया गया, जो इनकी उदासीनता को उजागर करती है, मुख्य सड़क जो NH-30 के एक्सीडेंटल स्पॉट में निकलती है,लेकिन यह सॉटकट सड़क का मरम्मत कार्य होने से कई गाँवो के लोगो को सुरक्षित आने जाने के लिए सुगम सड़क है यहाँ से कई गांव के बच्चे स्कूल जा सकते है ग्रामीणों का कहना है अगर शासन प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर कोई ठोस कदम उठा लिया होता तो ना जाने कितने लोगों की जान बचाई जा सकती थी लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा ना जाने कितने लोगों को अपनी जान गवा कर चुकानी पड़ रही है!
इन युवाओं ने किया श्रमदान अनादि पाठक, निगेस पटैल, वीरेन्द पटैल, लक्की अग्रवाल, प्रशांत पटैल ने सड़क मरम्मत कर में अपना सहयोग दिया..





