बिहार के सबसे बड़े बाहुबली को रात में अंगुली में उठा लाई थी लेडिस दरोगा 2005 में राजद के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी किसी एक्शन-थ्रिलर फिल्म की तरह रोमांचक है। कहानी में कई टर्न और ट्विस्ट हैं। बिल्कुल किसी जासूसी फिल्म की तरह। कानून को ठेंगा दिखाने वाले शहाबुद्दीन के खिलाफ पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। कुछ कोशिशें हुईं लेकिन फेल हो गईं। उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। ये आरोप लगने लगे कि लालू यादव के संरक्षण के कारण पुलिस शहाबुद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
शहाबुद्दीन के खिलाफ 8 गैरजमानती वारंट निकले हुए थे। फिर भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। पूरे देश में बिहार पुलिस की भद्द पिट रही थी। उस समय बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। आखिरकार 5 नवम्बर 2005 को शहाबुद्दीन को गिरफ्तार हुए। आइए जानते हैं कि यह गिरफ्तारी कैसे हुई।



