
: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसा, वनरक्षक अनिल यादव की मौत
उमरिया जिले के परासी बैरियर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में पदस्थ वनरक्षक अनिल यादव की मौत हो गई। बताया गया है कि अनिल यादव बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के खितौली परिक्षेत्र अंतर्गत गढ़वाहा बीट में तैनात थे और नियमित गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद वनरक्षक को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही टाइगर रिज़र्व के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है। खितौली परिक्षेत्र अधिकारी स्वाति श्री जैन ने बताया कि वनरक्षक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है।
उन्होंने कहा कि अनिल यादव एक कर्मठ, सजग और जिम्मेदार कर्मचारी थे, जो लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में जुटे रहते थे। वनरक्षक अनिल यादव मूल रूप से जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी और लगभग दो साल की एक मासूम बेटी है।
इस हादसे से बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व परिवार में शोक की लहर है और सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अपूरणीय क्षति से दुखी हैं। 🚨💔😢



