
शनिवार को मेसी अपने बहुप्रचारित G.O.A.T टूर के तहत स्टेडियम पहुंचे थे. जब यह खबर फैली कि मेसी मैदान पर अधिक देर नहीं रुकेंगे, तो प्रशंसकों में असंतोष तेजी से बढ़ गया. तनाव तब चरम पर पहुंच गया जब विश्व कप विजेता खिलाड़ी 10 मिनट से भी कम समय में मैदान छोड़कर चले गए. इसके बाद दर्शकों के कुछ हिस्सों में विरोध शुरू हो गया अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुए हंगामे को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में अव्यवस्था और तोड़फोड़ के बाद जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगते हुए कहा कि वह घटनाक्रम से गहराई से आहत और स्तब्ध हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे बंगाल और फुटबॉल दोनों का अपमान करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर सीधा हमला बोला है




