
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में गुना पुलिस की धोखाधड़ी के मामलों में सतत्, प्रभावी और सख्त कार्यवाहीं
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी किया गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी पूर्वक बैंक से ऋण लेने वाला आखिरकार गुना पुलिस की पकड़ में
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में ठगी और धोखाधड़ी जैसे आर्थिक अपराधों को गंभीरता से लेकर इन अपराधों में तत्पर और सक्रियता से कार्यवाहियां की जा रही हैं । पुलिस अधीक्षक श्री सोनी के द्वारा ऐसे प्रकरणों को विशेष गंभीरता से लेते हुए समय-समय पर समीक्षा कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं । इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम ने धोखाधड़ी के एक महत्वपूर्ण मामले में लगभग 06 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।
फरियादी राजकुमार निवासी ग्राम मगराना के द्वारा आरोपी रानू भदौरिया के विरूद्ध अपने दादाजी मृतक कमल सिंह रघुवंशी के स्वामित्व वाली भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए जाने और उन फर्जी दस्तावेज़ों को महाराष्ट्र बैंक, शाखा हाट रोड़ गुना में बंधक रखकर तथा सर्द तैयार कर कुल 2,29,000 (दो लाख उन्तीस हजार रुपये) रूपये का ऋण धोखाधड़ी पूर्वक लेने संबंध एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया था । आवेदन की प्राथमिक जांच उपरांत दिनांक 08 फरवरी 2020 को आरोपी रानू भदौरिया के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 137/20 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा पूर्व लंबित प्रकरणें की समीक्षा के दौरान धोखाधड़ी के उपरोक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की स्थिति सामने आने पर उनके द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित कर सक्रिय की गई । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी रानू भदौरिया की सरगर्मी से तलाश की गई, साथ ही इस हेतु अपने मुखिबर तंत्र एवं तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर संकलित जानकारी के आधार पर संभावित जगहों पर निरंतर दविशें दी गईं । लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप गत् दिनांक 11 दिसंबर 2025 को फरार आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्पर और सटीक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में करीब 06 साल से फरार आरोपी रानू उर्फ रानूसिंह पुत्र स्व. कोमल सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं विधिवत कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए जिसे आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, सउनि तोरन सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक मनोज रघुवंशी एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव का विशेष योगदान रहा है ।




