
महिला की संदिग्ध हत्या से कोतवाली नगर में मचा हड़कंप
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक 35 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

V/O :- मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कार्यवाही की।
प्रारंभिक जांच में महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अहम साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एक नामजद संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
बाइट:- मृतिका पिता रामदास
बाइट:- पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा हमीरपुर




