
*दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं
माह 13 नवंबर 2025 को दोपहर में जिले के लोरमी क्षेत्र में ग्राम विचारपुर में अरुण कश्यप के यहां चोरी हुई थी परंतु एक माह पश्चात भी कुछ पता नहीं चल पाया है, चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र में ग्रामीणों में भय छाया हुआ है क्योंकि अभी छत्तीसगढ़ में धान कटाई मिसाइ का कार्य चल रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में परिवार के सभी सदस्य खेत में कार्य करने जाते हैं और दिनभर घर पर कोई नहीं रहता है जिसके कारण सभी चोरी की घटना से भयभीत व चिंतित है
वहीं पीड़ित परिवार का दावा है कि सभी सामान मिलाकर लगभग 20 से 22 लाख की चोरी हुई है , चोर या चोरी का कोई पता नहीं लग पाने पर बेहद निराश और हताश हैं उनकी पुलिस प्रशासन से गुहार है कि जिंदगी भर की कमाई तो चोरी में चली गई पुलिस खोज देगी इसी आशा में मन लगा है ।
चोरी की घटना के संबंध में डीएसपी हरविंदर सिंह का कहना है कि हमारी तीन टीमों द्वारा गहन जांच की जा रही है दिन में चोरी की घटना होने के कारण आस पड़ोस या गांव के किसी व्यक्ति की भूमिका होने की पूरी संभावना है, जल्द ही जांच पूरी कर चोरी का खुलासा करेंगे




