भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर कार्यालय के बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर कार्यालय के बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त इकाई ने मंगलवार को नर्मदापुरम जिले में बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर कार्यालय स्थित जनजातीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आवेदक का विवरण
इस मामले में आवेदक श्री प्रवीण सोलंकी, पिता श्री राजाराम सोलंकी, उम्र 36 वर्ष, निवासी हरिजन मोहल्ला, ग्राम सिपुर, तहसील सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम हैं।
आरोपी का विवरण
आरोपी श्री मनोज सोनी, उम्र 49 वर्ष, पद – सहायक ग्रेड-2, भंडार शाखा, जनजातीय कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला नर्मदापुरम है।
घटना का विवरण
आवेदक श्री प्रवीण सोलंकी ने अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके अंतर्गत शासन की योजना के अनुसार उन्हें ₹2 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलनी थी। इस राशि के भुगतान के लिए जब आवेदक ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू श्री मनोज सोनी से संपर्क किया, तो आरोपी ने बैक डेट में फाइल तैयार कर भुगतान कराने के एवज में रिश्वत की मांग की।
आरोपी द्वारा पहले ₹20,000 और कार्य पूर्ण होने के बाद ₹70,000, कुल ₹90,000 की मांग की गई। रिश्वत से परेशान होकर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त भोपाल श्री दुर्गेश राठौर से शिकायत की।
ट्रैप कार्रवाई
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने 16 दिसंबर 2025 को योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी को उसके कक्ष, जनजातीय कार्यालय कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम में ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। कुल मांग ₹40,000 बताई गई है, जिसमें से ट्रैप राशि ₹10,000 थी।
आगे की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के शासकीय कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
एडिटर चीफ ओमप्रकाश द्विवेदी




