LJP नेता प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकी, 2 करोड़ की रंगदारी से चतरा में हड़कंप,,ऑडियो वायरल
एंकर –चतरा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध क्रशर व्यवसायी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने जान से मारने की खुली धमकी दी है। गैंगस्टर ने उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है, जिससे जिले में दहशत का माहौल बन गया है।
प्रेम सिंह को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजी गई, जिसमें रंगदारी नहीं देने पर हत्या कराने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। ऑडियो में किसी भी तरह का केस दर्ज नहीं कराने की चेतावनी भी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को दुबई से कॉल करने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान बताया है।
घटना के बाद प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को ऑडियो क्लिप व कॉल डिटेल्स सौंपी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीडीआर और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है, वहीं प्रेम सिंह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार किया जा रहा है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी



