
खबर उत्तर प्रदेश से, जहाँ कड़कड़ाती ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।
सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। सुबह की धुंध, दिन में ठंड और रात में गलन—यूपी इन दिनों ठिठुरन की चपेट में है।”धुंध से ढकी सड़कें, आग सेकते लोग“ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। तेज़ गलन और शीतलहर के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है, वहीं प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों और खुली जगहों पर रहने वाले लोगों पर दिख रहा है।”
सुबह 5 बजे से ही कोहरा इतना घना कि 10 मीटर आगे तक दिखना मुश्किल। बसें और ट्रेनें देरी से, सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा, और लोग आग तापकर किसी तरह राहत पाने की कोशिश में—यह है यूपी की सर्द हकीकत

लोगों का कहना है—ऐसी ठंड कई सालों बाद देखने को मिल रही है। बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार सबसे ज्यादा प्रभावित। अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ़ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है—गर्म कपड़े पहनें, बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें और आग जलाई जाए तो सुरक्षित जगह पर। तो कुल मिलाकर, यूपी में ठंड का कहर जारी है। आगे तापमान क्या करवट लेगा—इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। फिलहाल इतना ही…





